महारास गरबे में होंगे कई आयोजन



देवास। श्री आराधना योगा द्वारा मेंढकी रोड स्थित भगतश्री गार्डन में महारास महोत्सव डांडिया नाइट का आयोजन शनिवार 15 अक्टूबर को किया जाएगा। आयोजन में जहां फूड झोन, सेल्फी कॉर्नर, किड्स प्ले झोन रहेंगे, वहीं राधाकृष्ण रास, विशेष टीम द्वारा गरबों, संगीतमय आरती व गीत के साथ ही दूध प्रसादी का वितरण किया जाएगा। आयोजक डॉ. अर्चना प्रितेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम शाम 7 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें पास के द्वारा इंट्री दी जाएगी। आयोजन में अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, निगम अध्यक्ष रवि जैन, प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण सहित नगर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ बड़ी एलईडी स्क्रीन, 3डी साउंड और लाइट इफैक्ट आकर्षण का केंद्र रहेंगे। प्रितेश शर्मा ने बताया कि पास के लिए मोबाइल नं. 9425050143 पर संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें