कलेक्टर के आश्वासन के बाद लाड़सिंह पहुंचा काम पर
देवास।मंगलवार को जनसुनवाई में रोजगार की गुहार लगाने वाले रानीबाग निवासी लाड़सिंह को कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय में काम पर आने को कहा था। आज बुधवार सुबह लाड़सिंह कलेक्टर कार्यालय पहुंचा औऱ दिनभर काम किया। दोपहर में कलेक्टर शुक्ला व अन्य को चाय बनाकर भी पिलाई। शाम को कलेक्टर शुक्ला ने लाड़सिंह को बुलाकर चर्चा की। 36 वर्षीय लाड़ सिंह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी,लाड़ सिंह रोजगार मिने से काफी खुश है।दिन भर कार्य करने के दौरान लाड़ सिंह प्रसन्न नजर आया।
टिप्पणियाँ