सीएम से मिल लिए विधायक, पर शांत नहीं हो सका भूमि अधिग्रहण का मुद्दा
मामले को लेकर हाटपीपल्या विधायक पर अभी भी लटक रही तलवार, विपक्ष सहित अपने भी निपटाने में लगे
देवास। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थकों में शुमार देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा के विधायक मनोज चौधरी भूमि अधिग्रहण योजना के मुद्दे को लेकर लगातार किसानों का आक्रोश झेल रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष भी उन्हें घेरने में लगा है और उन्ही की पार्टी के ही कुछ नेता भी उन्हें निपटाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के शरण में पहुंचे विधायक
पिछले दिनों भूमि अधिग्रहण मुद्दे को लेकर विधायक मनोज चौधरी अपने समर्थकों सहित सीएम हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने भूमि अधिग्रहण मुद्दे की समस्या को सीएम के समक्ष रखते हुए इसे रद्द करने की मांग की, लेकिन अभी तक योजना रद्द करने को लेकर ऐसे कोई भी आदेश जारी नहीं हुए हैं। हालांकि सीएम ने यह आश्वस्त किया है कि किसी भी किसान से उसकी भूमि उसकी बिना मर्जी के नहीं ली जाएगी। सीएम हाउस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे जिससे माहौल बनाने का प्रयास किया गया था कि यह योजना रद्द हो गई है लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया। जब तक किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं आ जाता, तब तक विधायक चौधरी पर तलवार लटकती रहेगी।
विपक्ष और अपनी ही पार्टी के नेता निपटाने में लगे
भूमि अधिग्रहण मुद्दा योजना को लेकर विपक्ष पुरजोर विरोध कर रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में उनके समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।लेकिन इसके साथ विधायक चौधरी के लिए एक बड़ी समस्या यह भी है कि उनकी कार्यशैली से नाराज होकर पार्टी के कई वरिष्ठ व युवा नेता अब विरोध की शैली अपना चुके हैं और अंधरूनी रूप से वे विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी क्षेत्र में फिर सक्रिय हो गए हैं और नाराज किसानों से मिल रहे हैं और सरकार का पक्ष रख रहे हैं। ऐसे में मनोज चौधरी अब सीधे-सीधे चारों ओर से घिरते हुए नजर आ रहे हैं। यदि विधायक चौधरी अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जोड़-तोड़ करके टिकट ले भी आते हैं तो उनके लिए वर्तमान समस्या(अगर हल नही होती है तो)भी चुनाव के समय खेल बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
देखे वीडियो....
मनोज भया वास्तविक बिदाई काबिल है वर्त मान में आठ सो बिघा जमीन के मालिक है ऐ कहा से आई जनता सब जानती है समय रहते कमा लो अब मोका नही मिलेगा
जवाब देंहटाएं