पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर, पांच बाइक बरामद
देवास। कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष वाहन चैकिंग अभियान के दौरान चार वाहन चोर धराये।चोरों के पास से पांच मोटर साइकिल जब्त की गयी।आरोपीयो से पूछताछ करने पर शहर के विभिन्न स्थानो से वाहन चुराना कबूल किया गया, चोरी किए गए वाहनो ओने पोने दामों में बेच देते थे।पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला के निर्देशन में सीएसपी देवास विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।अभिषेक पिता लक्ष्मीनारायण देवडा,आयुष पिता रामसिंह ठाकुर, गुलराज पिता असलम मिर्जा, मजहर पिता संययद अकबर खान ये वाहन चोर पकड़ाए है।कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार, उनि पवन यादव, उनि महेंद्र सिंह ठाकुर, सउनि ईश्वर मंडलोई, सउनि राकेश तिवारी, सउनि परवेज खान, प्र.आर पवन पटेल, आर. मातादीन, वैभव, नवीन देथलिया, पिंटू देथलिया का सराहनीय कार्य रहा।
टिप्पणियाँ