जागरूक मतदाता की पहचान,सौ प्रतिशत हो मतदान
देवास।नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के खेल शिक्षक मिर्ज़ा मुशाहिद बैग ने बताया कि 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल सर के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर से एक साइकिल रैली का आयोजन विद्यार्थी द्वारा किया गया ।इस रैली को हरी झंडी विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पम्मी नाथ ने दिखाई।
रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर जवाहर चौक, नयापुरा, रज्जब अली मार्ग से होते हुए बोहरा मस्जिद, राजवाड़ा, खारी बावड़ी, महेश टॉकीज होते हुए सुभाष चौक, पुराना बस स्टैंड एवं विद्यालय में समाप्त हुई ।रैली में नारे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस रैली में विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण में शायना शेख, प्रीति जोशी ,निर्मला पँवार,मनोहर पटेल जन शिक्षक सहज सरकार ,सारिका मोदी,बर्षा नेगी, राधेश्याम सोलंकी, दिनेश परमार, चौधरी सर ,के एन शुक्ला, राजेश निगम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ