हाईवे पर चलते कंटेनर में चोरी करते हुए आरोपी को धर दबोचा,कई अपराधों का हुआ खुलासा

देवास। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टोंककला चौकी की टीम के द्वारा कंजर कटिंग को रोकने के लिए हाई-वे पर निरंतर तीन टीमो के द्वारा प्राईवेट वाहनो से सिविल ड्रेस में पेट्रोलिंग की जा रही थी। दिनांक 6.11.2023 को दौराने हाई-वे पेट्रोलिंग के चलते कंटेनर पर एक आरोपी कंटेनर के गेट का ताला काटकर उसके अंदर के सामान को नीचे अपने साथियो को देता दिखाई दिया। पुलिस की एक टीम के द्वारा कंटेनर के पीछे गाडी सटाकर चलाई तथा कंटेनर के अंदर चढे आरोपी को कंटेनर से नीचे उतरने नही दिया। इसी बीच कंटेनर के अंदर चढ़े आरोपी के द्वारा पुलिस के प्राईवेट वाहन पर कंटेनर के अंदर रखी Redbull Energy Drink की पेटीयां फेंक कर पुलिस को पीछा करने से रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस की दुसरी टीम के द्वारा चोरी से अंजान कंटेनर चालक से कंटेनर को रुकवाकर कंटेनर के अंदर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पकडे गये आरोपी ने कंटेनर से चोरी करने के बाद उतरने के लिए पूर्व से ही कमर पर पुष्टे को तोलिये से बांध रखा था।


गिरफ्तार आरोपी के नाम- अर्जुन पिता दयाराम हाड़ा जाति कंजर उम्र 29 साल निवासी कंजर डेरा पीपलरवां थाना पिपलरावां जिला देवास (म.प्र.)

जप्तशुदा सामग्री- 2 LED TV, 01 JK कंपनी का टायर व 2 Redbull Energy Drink की पेटीयां ताला काटने की एक कैची।

इनका रहा सराहनीय कार्य- निरीक्षक हितेश पाटील थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द, चौकी प्रभारी उनि हर्ष चौधरी चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द, प्रआर राजेश, मनोज, आरक्षक राजकुमार, शंकर, विशाल, रविंद्र सिंह, धर्मेंद्र सायबर सेल उनि पवन यादव, प्रआर सचिन चोहान, शिव प्रताप सिंह, का सराहनीय योगदान रहा।


यहां क्लिक कर देखें वीडियो

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें