कोहनी की सफल सर्जरी कर हाथ कटने से बचाया
अमलतास के चिकित्सकों ने जीवन मे फिर से ला दी खुशियां
देवास - 10 वर्ष के बच्चे आयुष की दुर्घटनावश बाईक से गिरने से कोहनी की हड्डी टूट गई एवं खून की नसे भी कट गई थी समय बर्बाद किये बगेर उसके माता पिता तत्काल डॉक्टरी सहायता प्राप्त करने अमलतास अस्पताल पंहुचे जिससे उसकी कोहनी बच गई मरीज की एक्स-रे में पाया गया गया की कोहनी की हड्डी टूटी हुई है एवं कोहनी के निचे खून का प्रवाह बंद हो गया था जिसकी कलर डॉप्लर जांच में पाया गया की नस कटी हुई या बंद है। जिसके लिए अमलतास के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित वर्मा, डॉ. मोहम्मद समीर कुरैशी, डॉ. शोएब कुरैशी व निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.प्रिया पाटीदार द्वारा आपातकालीन स्थिति में परिजन को ऑपरेशन की सलाह दी एवं सफल जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया।
डॉक्टर द्वारा बताया गया की कोहनी ऊपरी अंग के सबसे महत्वपूर्ण भागो में से एक है एवं यह बांह का एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है मरीज को लाने में देरी होती या तत्काल चिकित्सा सेवा न मिलती तो हाथ काटने की स्थिति बन सकती थी बच्चे के माता पिता द्वारा उचित एवं समय पर अमलतास अस्पताल का चयन किया गया। यह सर्जरी आसपास के क्षेत्र में सम्भवतः नहीं थी। अत: हमारे हड्डी रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ , टीम द्वारा जल्द से जल्द मरीज का उचित मार्गदर्शन खून की नली को जोड़ा गया व् फ्रेक्चर का ईलाज किया। अब मरीज आयुष पूर्ण रूप से स्वस्थ है व् अब उसका हाथ भी पहले जेसा काम कर रहा है। परिजन द्वारा सभी चिकित्सको एवं आयुष्मान अंतर्गत निशुल्क ईलाज के लिए शासन का आभार व्यक्त किया अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदोरिया द्वारा जटिल सर्जरी के लिए पूरी टीम को बधाई दी एवं बताया की कटी हुई नस को जोड़ना जटिल प्रक्रिया है। इस तरह की सर्जरी के लिए आधुनिक उपकरणों की जरूरत होती है। एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ओटी चाहिए यह सभी सुविधाएँ अमलतास अस्पताल में आपातकालीन उपचार के लिए सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
टिप्पणियाँ