आबकारी विभाग की कार्यवाही
2500 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद, 6 प्रकरण दर्ज
देवास।आबकारी विभाग संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त बागली के ग्राम कामट में कार्यवाही कर चलित भट्टियां को नष्ट किया। कार्यवाही मे 100 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 2500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ, लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया, कार्यवाही में कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 02 लाख 70 हजार रुपए है।
टिप्पणियाँ