देवास की मानसी सीरियल में लीड रोल में नजर आएंगी
देवास।शहर के होनहार कलाकार लगातार देवास का नाम रोशन कर रहे है इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ चुका है नेहरू नगर में रहने वाली मानसी तोतरे जल्द ही एक सीरियल में लीड रोल में नजर आएंगी। हेड्स ऑफ प्रोडक्शन एवं आइरिश प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाले इस सीरियल की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। मानसी को उनके गुरु पीयूष मुंगी के प्रयासों से यह मौका मिला है। प्रोडक्शन मैनेजर संतोष परब ने भी मानसी को काम दिलाने के लिए काफी मेहनत की। मानसी को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया है। मानसी ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु पियुष मुंगी सहित माता-पिता संजय तोतरे, भावना तोतरे को दिया है। मानसी ने बताया उनका सपना अभिनय क्षेत्र में देवास का नाम रोशन करना है।
टिप्पणियाँ