नेशनल गेम्स में पदक जीतकर घर लौटे पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत


खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है-श्रीवास

देवास।गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में देवास के दो खिलाडियो ने पेंचक सिलाट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक मध्य प्रदेश के लिए जीता।

उक्त जानकारी देते हुए पेंचक सिलाट एसोसिएशन -मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि  पेंचक सिलाट की प्रतियोगिता 26 से 30 अक्टूबर तक आयोजित हुई जिसमें सोलो इवेंट में दिशा रेड्डी ने स्वर्ण पदक जीता वही प्रांजल बुडानिया ने -60 कि.ग्रा. में कांस्य पदक जीतकर देवास और प्रदेश का मान बढ़ाया।देवास आगमन पर उत्कृष्ट विद्यालय में खिलाड़ियों का स्वागत जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, पेंचक सिलाट एसोसिएशन - म.प्र. के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख,  सचिव अभय श्रीवास, डागोरे जी के द्वारा किया गया, पदक विजेता खिलाड़ी दिशा रेड्डी एवं प्रांजल बुडानिया के साथ मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली भूमिका जैन एवं  हर्ष जयसवाल का भी स्वागत किया गया । इस अवसर पर युनिवर्सल मार्शल आर्ट क्लब के खिलाडियों द्वारा आतिशबाजी कर ढोल ढमाको के साथ 37वें नेशनल गेम्स गोवा से लोटे खिलाड़ियों का स्वागत किया।

मध्य प्रदेश पुरुष टीम कोच अभय श्रीवास मेनेजर अबरार एहमद शेख थे एवं महिला टीम कोच लक्ष्मी मालवीय मैनेजर जैनब खान थी । देवास की पूजा खाटवा को निर्णायक दल में शामिल किया गया था । इस अवसर पर उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी,प्राचार्य अशोक साहू,संदीप जाधव,पवन यादव,शेहरन निशा अंसारी,स्वराज पाटिल,राजवीर सिंह ठाकुर सहित खिलाडियों और पालकगण ने भी खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें