वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
देवास।स्पोर्टस पार्क में रविवार को जोयज विजडम एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी रंगा रंग खेल कूद प्रतियोगिता में 50 मीटर रेस, बिस्किट रेस और चेयर रेस में बच्चों ने भाग लिया और साथ ही विद्यालय के पेरेंट्स ने लेमन रेस और बलून फाइट का आयोजन कोच पावन पाटिल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें क्रमवार प्रतियोगिता प्रथम स्थान अबूबक्र खान,दूसरा स्थान रुहान नईम अहमद और तीसरा स्थान महज़बीं खान ने हासिल किया। बिस्किट रेस में पहला स्थान रुहान नईम अहमद, दूसरा स्थान हुमैरा ख़िलजी और तीसरा स्थान अलीना शेख ने प्राप्त किया।चेयर रेस में पहला स्थान हुमैरा ख़िलजी, दूसरा स्थान प्राशि कुशवाह, और तीसरा स्थान ज़िकरा खान ने प्राप्त किया।सभी खिलाड़ियों को मैडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष सय्यद लियाक़त अली ने पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।आयोजन के मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव सर और राजीव श्रीवास्तव सर रहे जिन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सरफराज सिद्दीकी द्वारा किया गया। और विद्यालय की प्राचार्या ज़ोया अली सय्यद और शिक्षिका मोनाली कुमावत और अतबा खान ने आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ