अवैध वसूली की शिकार हुई चंदू बाई की कहानी
देवास(चेतन राठौड़)।दीपावली का त्यौहार सभी के लिए उत्साह और उमंग लेकर आता है।लेकिन इसके साथ ही कई ऐसे लोग होते है जो इस त्यौहार को मनाने के लिए कई सौ किलोमीटर से दूर आकर छोटा-मोटा व्यापार करते है,जिसके चलते उनका भी दीपावली त्यौहार खुशियों से मन सकते।बीते दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ,जिसमे निगम का एक कर्मचारी दीये कि छोटी सी दुकान लगाए बैठी एक वृद्ध महिला से अभद्र भाषा का उपयोग कर अवैध वसूली कर रहा था। पीड़ित महिला से मिलकर उनकी कहानी को जाना।
हम किसी का बुरा नही चाहते है
60 वर्षीय वृद्ध महिला चंदू बाई जबलपुर जिले के पास खेरेनी गांव से मिट्टी के दीपक लेकर अपने परिवार के लगभग 10 से 15 लोगो के साथ व्यापार करने पिछले कई वर्षों से देवास आ रही है।चंदू बाई बताती है कि नावेल्टी चौराहा स्थिति बाबूलाल चुन्नीलाल हलवाई की मिठाई की दुकान के पास सड़क किनारे एक छोटे से हिस्से में लगभग 5 वर्षों से भी ऊपर समय से मिट्टी के दीपक की छोटी सी दुकान लगा रही है।साथ मे बेटा और भी परिवार के लोग है जो शहर के विभिन्न हिस्सों में ऐसी ही दुकान लगा रहे है।लगभग 10 दिन तक शहर में ही रुक कर अपना जीवन जीते है खाली जगह पर सब मिलकर रात्रि आराम करते है और यही खाना बनाते है यह दीपक बनाकर बेचने का काम हम कई वर्षों से कर रहे है जो भी बचत होती है उससे हमारे आने वाले दिन राहत के साथ गुजर जाते है। हम जगह-जगह पर जाकर दीपक बेचते है और भी मिट्टी से बनी पूजन की सामग्री बेचते है।करवा चौथ के दिन देवास आये है धनतेरस की शाम तक दीपक बेचने के बाद रात को घर की और निकल जाएंगे और जो भी व्यापार होगा उससे दीपावली मनाएंगे।
जब उनसे आगे पूछा गया कि निगम कर्मचारी ने आपके साथ गलत व्यवहार किया तो काफी सोचने के बाद बहुत ही सरल शब्दों में उन्होंने सत्यता बताई,लेकिन अंत मे ये कहा कि हम किसी का बुरा नही चाहते है सब अच्छे से रहे बस,हम तो माँ चामुण्डा के दरबार मे आये है वह हमारा ध्यान रखेगी।
हालांकि की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही करने के निर्देश निगम उपायुक्त लता अग्रवाल द्वारा दिये जा चुके है।
इनका कहना है-
पिछले वर्ष भी छोटे-छोटे व्यापारियों से वसूली नही की गई थी,यह मामला प्रकाश में आने के बाद तत्काल निगम अधिकारियों से बात की गई।दीपावली तक वसूली नही की जाएगी-राजेश यादव अध्यक्ष,देवास विकास प्राधिकरण
टिप्पणियाँ