समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का लक्ष्य-पवार
देवास।भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कहा था हम एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं, जिसमें देश में रहने वाले हर एक नागरिक की सहभागिता हो तथा समाज के हर व्यक्ति को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसी उद्देश्य को साकार रूप प्रदान करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। समाज के हर तबके को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उपरोक्त बात वार्ड क्रमांक 34, 36और 38 में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने कही। उन्होंने कहा, कि आपके क्षेत्र के विकास में मैंने कोई कसर बाकी नहीं रखी है। आप जानते है 17 नवंबर को मप्र में विधानसभा के चुनाव होना है और आपको पुन: कमल के फूल के बटन को दबाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है, जिससे सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं निरंतर जारी रहे तथा देवास के साथ ही प्रदेश का सतत विकास होता रहे। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा नेता उपस्थित रहे।
कांग्रेस विधानसभा सीट पर चुनाव जीत सकती-संजय दत्त
यह समय फील्ड में रहने का है फील्ड में रहने के साथ-साथ हर दिन का फीडबैक अनिवार्य है समन्वय समिति अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बना ले जिस पर रोजाना का काम अपडेट हो इस बार आपको जो उम्मीदवार दिया गया है वह ए आईसीसी के दो सर्वे के आधार पर सब की राय के बाद आपकी पसंद के प्रदीप चौधरी को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। उक्त विचार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहे।इसी के साथ कहा कि सर्वे में यह भी आया है कि देवास विधानसभा में भाजपा के खिलाफ विरोध आया है। वे रिपोर्ट सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इस बार कांग्रेस देवास विधानसभा की सीट पर चुनाव जीत सकती है।मेरा आपसे अनुरोध है कि जब सारा माहौल हमारे पक्ष में तो फिर हम पीछे क्यों हटे। पूरी ताकत लगा दे चुनाव नियोजन और प्रबंधन से जीते जाते हैं ऐसी रणनीति बनाएं कि इस बार हम निश्चित रूप से विजय हो। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने आप को प्रदीप चौधरी समझकर चुनाव लड़ें चुनाव में नहीं कांग्रेस पार्टी लड रही है। चुनाव में जीत हुई तो संगठन की जीत होगी क्योंकि चुनाव संगठन लड़ रहा है।इस अवसर पर पार्टी के नेतागण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ