सत्ता के लिए संग्राम
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है भाजपा सरकार ने-पवार
प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के उत्थान के लिए तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की। इतना ही नहीं नौकरियों में भी महिलाओं के लिए आरक्षण दिया है। अगर हम देखे तो वर्तमान में महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित कर रही है। साथ ही खुद का तो व्यवसाय कर रही हैं, इनके व्यवसाय से अन्य महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है। बच्चियों के जन्म से लेकर उनके विवाह संस्कार एवं उनके जीवन यापन के लिए नौकरी में आरक्षण के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में उनकी भागीदारी को बढ़ाने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हो रहा है। उपरोक्त उद्गगार वार्ड क्रमांक 45 नागदा में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने व्यक्त किए।
उज्जैन रोड ब्रिज से नागूखेड़ी तक फोरलेन बनाना मेरी पहली प्राथमिकता-चौधरी
कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि नुक्कड़ सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि उज्जैन रोड स्थित ब्रिज से लेकर नागूखेड़ी तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो क्योंकि इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिस के कारण इस क्षेत्र के कई लोगों को अपनी जान गवना पड़ी है। साथ ही जो अन्य आपकी समस्याएं उनका निराकरण सभी होगा जब आप यहां से कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय बनाएंगे। प्रदीप चौधरी ने उज्जैन रोड स्थित इटावा क्षेत्र में भेरू महाराज चौराहा, त्रिपाठी किराना, सोनी मार्केट, गणेश मंदिर ,एमआईजी त्रिलोक नगर, टंकी चौराहा ,एच आई जी त्रिलोक ,नगर कैंब्रिज स्कूल ,राम मंदिर से राम भक्त चौराहा, गोपाल नगर, दशहरा मैदान, निमाड़ नगर ,पीपल चौक, जीडीसी चौराहा ,नगर निगम कॉलोनी सहित कई क्षेत्र में जनसंर्पक किया।
टिप्पणियाँ