मतदान केन्द्रों पर रैम्प,पीने के पानी,लाईट,शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें-कलेक्टर
कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण,कमियों को देख शीघ्र पूर्ण करने के भी दिए निर्देश
देवास। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए हाटपीपल्या और बागली विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये मतदान केन्द्रों का कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में पाई गई कमियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाईट, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था सभी मतदान केन्द्रों पर करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम बागली आनंद मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने हाटपीपल्या के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय कन्या स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र पर रैम्प, पानी और सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिये। शासकीय कन्या स्कूल में विद्यार्थियों से संवाद भी किया। हाटपीपल्या में सामुदायिक भवन में बनाये गये मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय चापड़ा में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशानुसार आदर्श मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाये। आदर्श मतदान केन्द्र अन्य मतदान केन्द्रों से अलग दिखने चाहिए। आदर्श मतदान केन्द्रों को सुसज्जित किया जाये।
कलेक्टर ने जनपद शिक्षा केन्द्र बागली में बनाये गये पिंक मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिंक मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए। पिंक मतदान केन्द्र पर बच्चों के लिए खिलोंनो की व्यवस्था भी करें। पिंक मतदान केन्द्र पर आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने शासकीय प्राथमीक विद्यालय बागली और शासकीय महाविद्यालय बागली में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। महाविद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान विद्यार्थियों ट्रांसपोर्ट की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम बागली को बस ऑपरेटरों से विद्यार्थियों के लिए कंसेक्शन पास के लिए चर्चा करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कांटाफोड़ में इन्द्रानगर नगर परिषद कांटाफोड़ और गजाखेडी गांव में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोहारदा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये पिंक मतदान केन्द्र तथा लालखेडी में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों को सुसज्जित करने और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सतवास में शासकीय माध्यमिक स्कूल में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द सहित अन्य मतदान केन्द्रों को निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके इसके लिए व्हील चेयर, रैम्प, पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश दिये।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ