ठंड का असर बढ़ा,आंख मूंद कर बैठे जिम्मेदार
अब तक जारी नहीं हो सके स्कूल समय परिवर्तन के सरकारी आदेश
देवास।पिछले दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट के कारण सर्दी की ठिठुरन बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी मंगलवार की अपेक्षा ज्यादा ठंड दर्ज की गई। मौसम में ठंडक बढ़ने के कारण समीप के जिलों में सभी शासकीय, निजी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह नौ बजे बाद करने के निर्देश जारी किये जा चुके है।लेकिन देवास जिला शिक्षा विभाग और कलेक्टर ऑफिस से समय परिवर्तन के सम्बंध में कोई भी आदेश जारी नही किये गए।अभिभावक भी अब परेशान है की वो क्या करें,उनका प्रश्न है देवास में हमेशा निर्णय लेने में देरी ख़रीर क्यो की जाती है। वही जानकारी मिली है कि कुछ निजी स्कूलों ने अपनी स्वेच्छा से ही स्कूल के समय मे परिवर्तन कर दिया है।अब देखना यह है कि देवास के जिम्मेदार अधिकारीगण कम निर्णय लेकर छात्रों और अभिभावकों को इस ठंड में समय परिवर्तन रूपी राहत प्रदान करते है।
टिप्पणियाँ