चुनाव प्रचार का अंतिम चरण,भाजपा-कांग्रेस ने लगाई पूरी ताकत


देवास।भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रचार के अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोक दी है।लगातार जनसम्पर्क का दौर चल रहा है।वही पार्टियां भी अपने स्तर से चुनावी राजनीति कर रही है।दूसरी और दोनों ही पार्टी अपनी जीत को लेकर दावे कर रही है।

महाकाल लोक की तर्ज पर देवास में बनेगा देवी लोक-पवार


भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने शहर के मध्य के वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। रहवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।  क्षेत्र के वृद्धजनों ने उन्हें प्रचंड बहुमत से जीतने का आशीर्वाद दिया। राजे ने अपने स्वागत एवं सम्मान से अभिभूत होकर कहा, कि देवास शहर का प्यार, स्नेह एवं आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है। मुझे एवं मेरे परिवार को जो प्यार एवं स्नेह मिल रहा है, वह अविस्मरणीय है। मेरा प्रयास रहेगा कि आपकी जो अपेक्षा मुझसे है, वह मैं पूरा कर आपकी कसौटी पर खरा उतरूं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि धर्म का आडंबर कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे।


जो भी मेरे पास आया उसकी मैंने हमेशा मदद की-चौधरी

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने उज्जैन रोड स्थित लोहार पट्टी,राजीव नगर अनवट पुरा, मेंडकी में आयोजित अपने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि नुक्कड़ सभा के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि आप 35 वर्षों से देवास विधानसभा के लिए भाजपा को चुन रहे हैं । मेरा आपसे अनुरोध है कि इस बार आप अपने लिए एक सेवक चुन लीजिए,प्रदीप चौधरी को चुन लीजिए,आप मेरी सेवा से हमेशा प्रसन्न रहेंगे मैं आपके बीच निरंतर बना रहूंगा। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस जनों के साथ क्षेत्र के नागरिक बंधु, माताएं युवा साथी उपस्थित थे। 






टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें