देवास विधानसभा में चुनावी संग्राम
देवास।पूरे प्रदेश में इस समय केवल विधानसभा चुनाव की ही चर्चा है।प्रदेश की कई विधानसभा पर जुबानी जंग के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।आज अचानक से कांग्रेस से प्रेस वार्ता आयोजित की...वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी से अपनी जान को खतरा बताते हुए सभी को चौका दिया,चौधरी ने आगे बताया कि जब अपना जनसंपर्क कर रहे थे तब कुछ भाजपा के पोशक असामाजिक तत्वों द्वारा शांति पूरे में एवं ग्राम पटलावदा में उनके विरोध स्वरूप काले झंडे का प्रयोग किया गया। देवास विधानसभा के चुनाव में यह पहली बार हो रहा है कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था का इस तरह से विरोध किया जा रहा है।वार्ता के बाद ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान कांग्रेस के नेतागण उपस्थिति थे।
विकास का यह सिलसिला बना रहेगा-भाजपा
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने रविवार को वार्ड क्रमांक 25, 26 एवं 27 में सघन जनसंपर्क किया। नन्हीं बालिकाओं ने आरती उतारी।इस अवसर पर गायत्री राजे पवार ने कहा कि भाजपा सरकार की पहचान ही विकास कार्यों से है। देवास में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी, स्वच्छता सभी क्षेत्रों में कार्य हुए हैं। विकास का यह सिलसिला आगे भी बना रहे, इसके लिए वोटिंग करना है।जनसंपर्क के दौरान महापौर भाजपा नेतागण उपस्थिति।
टिप्पणियाँ