मिलावट पर शिकंजा:त्यौहार में फिर सक्रिय हुआ खाद्य विभाग,नमकीन एवं मावा के नमूनें लिए

देवास।एक बार पुनः खाद्य विभाग जागा है और अपने दायित्वो को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर पर सक्रियता दिखा रहा है। शुक्रवार को‍ विभाग द्वारा देवास के खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण कर न्यू जय दुर्गा नमकीन भंडार से न्यू जय दुर्गा नमकीन (पैक) टेस्टी मूंगफली, सुमित फूड्स से मारूती सेंव (पैक), पाटीदार मावा भंडार से मावा (लूज) एवं मदन श्री मावा भंडार से मावा (लूज) के नमूनें लेकर जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये।हालांकि विभाग पर हमेशा से ही आरोप लगते आये है कि ये केवल दिखवाती कार्यवाही है और हमेशा की तरह खानापूर्ति की जा रही है जबके वर्ष भर कई मिलावट खोर विभाग की सुस्त शैली का फायदा उठाकर जमकर मिलावट करते है।बताया जा रहा है कि दीपावली पर आमजन को बेहतर खाद्य सामग्री मिले इसके लिए विभाग लगातार अपनी सक्रियता बनाये रखेगा।





टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें