चिंता व सतर्कता के दौर में भी आभार रैली, धारा-144 का क्या कभी हो पायेगा पालन?
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सोनी की आभार रैली आमजनता को परेशान कर सम्पन्न हुई
देवास।युवा ही देश का भविष्य है यही आगे जाकर देश को सवारेगे लेकिन देवास में युवा राजनीति पार्टी युवा शब्द को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रही है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश से लेकर प्रदेश तक ओमीक्रोन वायरस को लेकर चिंतित है।दौरे रदद् किये जा रहे है कार्यक्रम/आयोजन को टालने का प्रयास जारी है। भाजपा पार्टी का ही अंग कहलाने वाली भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम सोनी पद प्राप्त करने के बाद आभार प्रदर्शन रैली जिसे नाम दिया गया युवा संकल्प यात्रा निकालने में व्यस्त दिखायी दिए । रविवार 26 दिसम्बर को इस रैली में नियमो की धज्जियां उड़ाई गयी। रैली चापड़ा से शुरू हुई और हाटपिपलिया पहुँची स्वागत सत्कार की बेला यही समाप्त नही हुई क्योंकि देवास कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन करना था।धारा 144 को दरकिनार करते हुए शहर में मुख्य मार्गो को जाम किया गया।सभी नियमो को उथल पुथल करते हुए रैली भाजपा कार्यालय पहुँची।मंच पर बैठे नेता और अधिकांश कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखायी दिए,ना उचित दूरी का ध्यान रखा गया।प्रदेश सरकार द्वारा ओमीक्रोन से प्रदेशवासियों को बचाने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।वही ऐसी रैली सरकार के ही दावों की पोल खोल रही है कि सरकार कितनी सतर्क है।पार्टी से जुड़े कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि इस रैली का कोई महत्व नही था यदि आभार ही प्रदर्शन करना था तो सादगी से भी किया जा सकता था क्योकी राम सोनी अब एक ऐसी पार्टी की शाखा के जिलाध्यक्ष बने है जो केवल आमजनता के हित को महत्व देती है।
धूम मचा दी। ऐसे ही लिखा करो
जवाब देंहटाएंधन्यवाद...क्रम जारी रहेगा
जवाब देंहटाएं