हमने बेशकीमती रत्नों को खोया है : प्रेस क्लब देवास
प्रेस क्लब द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
देवास। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी व 11 सैन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हृदय विदारक निधन पर आज देश मे शोक की लहर छाई हुई है।भारत का हर नागरिक अपनी और से दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।प्रेस क्लब देवास द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।शुक्रवार 10 दिसम्बर शाम 6 बजे सयाजी द्वार के समीप आयोजित श्रद्धांजलि सभा में देश भक्तों ने उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कैंडल जलाकर भारत माता के वीरों को अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। जवाहर नगर निवासी श्रीनागर अपने परिवार के साथ श्रद्धांजलि देने पहुँचे।सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, रेखा वर्मा, पूर्व पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेकसिंह चौहान,यातायात टीआई सुप्रिया चौधरी, जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान, ब्राह्मïण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला, सिंधी समाज संरक्षक शंकर तलरेजा, महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष दिलीप सूपेकर, कवि देवकृष्ण व्यास, सेन समाज के मनीष सेन,भाजपा प्रवक्ता शम्भू अग्रवाल,सुधीर शर्मा,सिख समाज, राजपूत समाज, अशासकीय शिक्षण संस्था, वीर सावरकर संस्था, खेल जगत से जुड़े कोच, खिलाड़ी, साहित्यकार, प्रेस क्लब देवास के पदाधिकारीगण, सदस्य सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर एवं सचिव चेतन राठौड़ ने दी।
टिप्पणियाँ