जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन

 

देवास। दिनांक 11 दिसम्बर को शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता (पुरूष) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संग्रामसिंह साठे क्रीड़ा अधिकारी के.पी.कॉलेज देवास उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि श्री साठे, क्रीड़ा अधिकारी का पुष्पमाला एवं शॉल के द्वारा स्वागत किया गया एवं योग की महत्वता बताई गई।मुख्य अतिथि की उपस्थिति में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन होने उपरांत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम यादव (के.पी.कॉलेज, देवास) व द्वितीय स्थान पवन पवार (शासकीय विधि महाविद्यालय देवास) का रहा। इन प्रतिभागियों का चयन संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए किया गया।कार्यक्रम के व्यवस्थापक महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संदीपसिंह रावत रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. भारती जोशी के द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल में डॉ. आशीष बृज, प्रो. अर्पित जैन एवं प्रो. चाँदमल भालोट थे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ज़ाकिर खान, डॉ. बद्रीलाल मालवीय, ग्रंथपाल सोनू चौहान एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें