बाबा महाकाल का सेन युवा संगठन ने सामूहिक रूप से किया रुद्राभिषेक, बैठक में लिए गए कई निर्णय
देवास। सेन युवा संगठन द्वारा मंगलवार को बिलावली स्थित बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक किया गया। साथ ही प्रार्थना की गई कि देश मे नया वायरस ओमिक्रोन से किसी को जनहानि न हो। कोरोना में मृत आत्माओं की आत्मशांति एवं आगामी समय में ऐसी महामारी पुन: देश में न आए ऐसी कामना की। तत्पश्चात मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज संगठन को मजबूत करने एवं विभिन्न विषयों पर समाज के वरिष्ठ जनों ने मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में मुख्य रूप से समाज का ब्लड बैंक तैयार करने की योजना बनाई गई। साथ ही समाज के लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर जल्द ही सेन धर्मशाला में रखा जायेगा। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराई को दूर कर समाज जनों को एक माला में पिरोना है। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से अशोक चौहान, राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन, पूर्व पार्षद मनीष सेन, नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, पूर्व पार्षद राज वर्मा, जितु चौहान, राकेश वर्मा, जीतु राठौड़, पंकज वर्मा, चेतन राठौड़, धर्मेन्द्र रेनिवाल, नितेश सेन, नीरज वर्मा, हरीश श्रीवास, कमलेश श्रीवास, अनिल वर्मा, दिलीप राठौर, प्रवीण वर्मा, शुभम वर्मा, अजय वर्मा, अनिल वर्मा, आशीष वर्मा, रूपेश वर्मा, राजेश नागेश, संजय श्रीवास, रवि सेन, रामबाबू सेन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। बैठक के दौरान राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन ने वीर रस की कविताओं का पाठ कर समाजजनों को मंत्रमुग्ध कर समा बांधे रखा। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
टिप्पणियाँ