जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया

4 हजार 208 प्रकरणों का निराकरण कर 8 करोड़ 67 लाख 99 हजार 125 रुपये का अवार्ड पारित किया गया

पति पत्नी के मध्य मनमुटाव दूर होने पर मुंह मीठा कराकर न्यायालय से हंसीखुशी घर भेजा

देवास - जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 11 दिसम्बर 2021 शनिवार को जिले के समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

कृष्णा परस्ते प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश देवास द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  कार्यक्रम में श्रीमती सविता सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, विष्णु कुमार सोनी पंचम जिला न्यायाधीश, निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनल पटेल द्वितीय जिला न्यायाधीश, डॉ. महजबीन खान चतुर्थ जिला न्यायाधीश, नीरज शर्मा प्रथम जिला न्यायाधीश,  शिव कुमार कौशल मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, जिला रजिस्ट्रार  ज्योति डोंगरे शर्मा एवं न्यायाधीशगण  विष्णुकांत मिश्रा,  रेखा पाराशर,  देवांश अग्रवाल,  अब्दुल अजहर अंसारी, दिव्या रामटेके, राजेश अंशेरिया, विनीता गुप्ता श्रम न्यायाधीश, लोक अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया, अध्यक्ष अभिभाषक संघ  रामप्रसाद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सचिव चंद्रपालसिंह सोलंकी सहित अधिवक्तागण, मध्यस्थगण, पैरालीगल वालेंटियर एवं पक्षकारगण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे। 

पति पत्नी के मध्य मनमुटाव दूर होने पर मुंह मीठा कराकर न्यायालय से हंसीखुशी घर भेजा

पारिवारिक मामलों में कुटुंब न्यायालय सहित अन्य खण्डपीठों में जहां भी पति पत्नी के मध्य मनमुटाव दूर होने पर राजीनामा हुआ, ऐसे 16 जोडों ने एक दूसरे को माला पहना कर एवं मुंह मीठा कराकर न्यायालय से हंसीखुशी घर भेजा गया। 

न्यायिक खंडपीठों का गठन किया गया

नेशनल लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, विद्युत अधिनियम, एनआईएक्ट, चैक बाउन्स, श्रम मामले, मोटर दुर्घटना दावा, बीएसएनएल आदि विषयक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय देवास एवं तहसील स्तर पर सोनकच्छ, कन्नौद, खातेगांव, टोंकखुर्द एवं बागली में 30 न्यायिक खंडपीठों का गठन किया गया। 

पक्षकारगण को पौधे भेंट किये गये

एडीजे विष्णु कुमार सोनी, प्रभारी नेशनल लोक अदालत एवं निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु विद्युत कंपनी, नगर निगम, बैंक, बीएसएनएल, बीमा कंपनी के स्टॉल पर जाकर तथा प्रत्येक खंडपीठ का भ्रमण कर समस्त संबंधित अधिकारीगण एवं खंडपीठ के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण को लोक अदालत में अधिक से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण के निराकरण हेतु प्रेरित किया गया। पक्षकारगण को पौधे भेंट किये गये।

नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की जानकारी

निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में संपूर्ण जिले में गठित न्यायिक खंडपीठों में न्यायालयों के लंबित नियमित प्रकरणों में आपराधिक प्रकरण 206, चैक बाउन्स 129, फैमेली मेटर्स 18, विद्युत 253, विविध 105, श्रम के 13 प्रकरण, सिविल के 60, क्लेम के 110, भूअर्जन का 1 एवं बैंक रिकवरी का 1 कुल 896 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 06 करोड़ 30 लाख 99 हजार 007 रुपये राशि अवार्ड की गई एवं  2149 लोग लाभांवित हुए। निराकृत 110 क्लेम प्रकरणों में राशि  2 करोड़ 27 लाख 47 हजार 124  के अवार्ड आपसी समझौते के आधार पर पारित किए गए। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के 129 प्रकरण निराकृत हुए जिनमें 2 करोड़ 40 लाख 78 हजार 078 रूपये के चैकों की राशि में सेटलमेंट किया गया। 57 लाख 59 हजार 554 रूपये की राशि के 60 सिविल प्रकरणों का निराकरण हुआ। 3312 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया है जिसमें रूपये 2 करोड़ 37 लाख 118 रुपये राशि के अवार्ड पारित किए गए है एवं 5903 व्यक्ति लाभांवित हुए हैं।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें