बिजली बिलों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
देवास। गुरुवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सयाजी गेट पर बिजली के बिल की होली जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में जो प्रदेश की जनता से बिजली बिल माफ करने कि घोषणा और वादा किया था। लेकिन वर्तमान समय में जनता से कोरोना काल के बिल की वसूली की जा रही है एवं जनता को विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गयी है कि अगर इस माह में बिल नही भरा तो अगले माह से पुरानी बकाया राशि को भी जोड़ दिया जाएगा। डेढ़ वर्ष बाद बिजली विभाग द्वारा मुख्यालय अंतर्गत ग्रामों में उपभोक्ताओं को नोटिस थमाए जा रहे हैं । जिससे कई उपभोक्ताओं को झटका सा लगा है। इस तरह से डेढ़ वर्ष बाद विभाग द्वारा थमाए गए बिल देख उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।यह राशि वर्तमान बिल की नहीं वरन पिछले साल अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया बिजली बिल की राशि है। युकां ने मांग की है कि स्थगित बिजली बिल की राशि सरकार द्वारा माफ की जाय। सरकार द्वारा बिजली बिल की राशि माफ नहीं कि गई तो भारतीय युवा कांग्रेस जनता के साथ सड़को पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिमेदारी सरकार ओर बिजली विभाग की रहेगी। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ