इंदौर अभिभाषक संघ के समर्थन में जिला अभिभाषक संघ देवास न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगा
देवास। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि जिला न्यायालय इंदौर के दो न्यायाधीशगणों के द्वारा इंदौर के बार सदस्यों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के कारण इंदौर बार के सदस्यों द्वारा 8 दिवस तक न्यायालयीन कार्य से विरत होकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इंदौर अभिभाषक संघ द्वारा देवास बार से भी समर्थन चाहा गया है। कार्यकारिणी की मीटिंग और देवास बार के सदस्यों की मंशा अनुसार देवास बार भी इंदौर अभिभाषक संघ का समर्थन करते हुए 13/12/2021 से निरंतर जब तक इंदौर अभिभाषक संघ की मांग पूरी नहीं होती तब तक देवास अभिभाषक संघ भी न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगा। हमारे यहां भी संघ के सदस्य अप्रसन्न हैं और भविष्य में हमारे यहां भी ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो सकती है। अतः समस्त अधिवक्ताओं से निवेदन है कि न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर अभिभाषक संघ का सहयोग करें।
टिप्पणियाँ