भूमाफिया के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त करवाया गया

 


देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ  शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में कन्नौद पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत टाकलीखेडा के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम टाकलीखेडा का कुख्यात बदमाश व थाना कन्नौद का फरार आरोपी बन्नू उर्फ रमजान पिता रहमान के द्वारा लगभग 11840 वर्गफीट शासकीय भूमि पर अपना कब्जा जमा रखा था । जिसे शनिवार 11 दिसम्बर को पुलिस,प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर विधिवत आधार पर शासकीय अतिक्रमित भूमि भूमाफिया के कब्जे से मुक्त करायी गई।

सागौन की सिल्लियाँ तथा ल फर्नीचर मिले

भूमाफिया बन्नू के शासकीय भूमि कब्जे वाले स्थान से सागौन की कई सिल्लियाँ तथा सागौन से बने फर्नीचर भी मिले है। जिसकी वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तस्दीक कराई गई तो सभी लकड़ियां व फर्नीचर चोरी व अवैधानिक आधार पर वहाँ होना पाया गया। जिसे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर जब्त किया जाकर वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

कब्जे से मुक्त कराई जमीन की अनुमानित कीमत लगभग पचास लाख रु

कब्जे से मुक्त कराई जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पचास लाख रूपये तथा जप्त सागौन के लकड़ियों व  फर्नीचर की अनुमानित कीमत भी लाखों की आंकी जा रही हैं ।  मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी उमठ, तहसीलदार नागेश्वर पनिका , नायब तहसीलदार अविनाश शर्मा थाना प्रभारी कन्नौद शिवमूरत यादव, थाना प्रभारी खातेगांव महेंद्र परमार, थाना प्रभारी सतवास विक्रांत झंझोट, थाना प्रभारी कांटाफोड महेंद्र गौड़,तथा थाना कन्नौद, सतवास, खातेगांव, कांटाफोड व पुलिस लाइन का  करीब 100 जवानों का बल मौजूद था ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि भूमाफ़ियाओं के विरूद्ध यह कारवाई लगातार जारी रहेगी तथा गुण्डों व असामाजिक तत्वों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई लगातार की जावेगी ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें