बालिका कबड्डी का फायनल मैच,एमबीएम क्लब कन्नौद की टीम बनी विजेता

 

देवास। नगर पालिक निगम द्वारा प्रायोजित खेल महोत्सव में आज खेले गए मैचों में विधायक गायत्री राजे पवार ,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल,पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विजेन्द्र उपाध्याय ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विष्णु वर्मा ने बताया कि श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार है- वालीबॉल बालक वर्ग-इनोवेटिव स्कूल ने एवरेस्ट स्कूल को 15-10,15-08,वी आई एफ सी ने पटेल क्लब को 15-12,15-07,सरस्वती ज्ञानपीठ स्कूल ने ओशन स्कूल को 15-13,सेंडी एकेडमी ने सिटी कान्वेंट स्कूल को 15-0815-11 एवं सेंट्रल मालवा एकेडमी ने मॉडल एकेडमी को15-10,15-12अंकों से पराजित किया। वालीबॉल बालिका वर्ग- सोनकच्छ ने सेन थॉम एकेडमी को 15-10,15-09सेंडी एकेडमी ने एस्कोर्ट स्कूल को 15-10,11अंको से हराया। कबड्डी बालिका वर्ग-एवरेस्ट स्कूल ने सरस्वती ज्ञानपीठ स्कूल को 22,एम बी एम कन्नौद ने बी एम हाटपीपल्या को 18,एवरेस्ट स्कूल ने सेंडी अकेडमी को20,एवं फायनल मुकाबले में एम बी एम कन्नौद ने एवरेस्ट स्कूल को 18अंको से परास्त किया।

इसी प्रकार पुलिस लाइन में खेले गए बालिका फुटबॉल मैचके परिणाम- कालीसिंध फुटबॉल सोनकच्छ ने एम बी एम कन्नौद को 2-0,स्टेट फोर्ट स्कूल बागली ने न्यू गोल्डन कन्नौद को 1-0,कालीसिंध फुटबॉल क्लब सोनकच्छ ने किक साक को 5-0 गोल से हराया।

फुटबॉल बालक- के एफ सी सोनकच्छ ने सरदाना स्कूल को 10-0,किक साक ने सेन थाम स्कूल को 6-0 एवं एम बी एम कन्नौद ने सी आर 7 को 2-0 गोल से हराया।

रोलर्स बालक 14 वर्ष - शुभ यादव प्रथम, प्रिंस कुशवाह द्वितीय, कॉर्टज-लक्क़ी यादव प्रथम, नैतिक यादव द्वितीय, इन लाइन-धेरीयश चौरसिया प्रथम, प्रसन्न दुबे द्वितीय। रोलर्स 14 वर्ष बालिका- रिद्धि शास्त्री प्रथम, माहिका प्रजापति द्वितीय। कॉर्टज-आरुषि तोमर प्रथम, स्नेहा सोनी द्वितीय। इन लाइन- प्रथम सृष्टि पंडित-द्वितीय साक्षी सिसोदिया।

स्पोर्ट पार्क में खेले  गए सॉफ्ट टेनिस के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग में -निपुण सांगते ने कृष्णा को 7-5 हराया, अनुज शर्मा ने दर्शील शर्मा को 7-6 से  हराया, पियूष पवार ने रोशन मुकाती की 7-6 से हराया, आदित्य बालोदिया ने मधुसूदन नायक को 7-5 से हराया।

बालिका वर्ग में- माही वर्मा ने अनुष्का दबंदे को 7-3 से हराया, प्रियल गुजर ने सौम्या चौधरी को 7-5 से हराया, शांभवी केकरे ने कनक शर्मा को 7-2 से हराया, स्टार सांगते ने अनुष्का को 7- 3 से हराया।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें