प्रेस क्लब देवास द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, दूसरा दिन भी रोमांच से भरा रहा
प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच फाईनल मैच रविवार को
देवास। प्रेस क्लब देवास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा दिन भी रोमांच से भरा रहा । दूसरे दिन हुए मैचो में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान,परिवहन अधिकारी जया वसावा,आरआई जगदीश पाटील, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष तरूण मेहता,अनिलराज सिंह सिकरवार,श्रीकांत उपाध्याय, संवरक्षक विनोद जैन सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी व क्लब सदस्य मौजूद रहे।
दूसरे दिन हुए पांच मैच
प्रतियोगिता में 11 दिसम्बर शनिवार को पांच मैच हुए जिसमें पहला मैच रेवेन्यू इलेवन व जिला पंचायत के बीच हुआ। जिसमें रेवेन्यू की टीम विजयी हुई। दूसरा मैच एमआर इलेवन व परिवहन विभाग के बीच हुआ जिसमें एमआर इलेवन की टीम विजयी हुई। तीसरा मैच प्रेस क्लब व कोरोना योद्धाओं के बीच हुआ। जिसमें प्रेस क्लब की टीम विजयी हुई थी। इसके के साथ प्रेस क्लब ने दूसरा मैच रेवेन्यू की टीम के साथ खेला और विजय प्राप्त की।पुलिस इलेवन व सीए इलेवन के बीच मैच हुआ। जिसमें सीए इलेवन की टीम विजयी हुई थी।
मैत्री मैच का आयोजन
12 दिसम्बर रविवार सुबह प्रेस क्लब की सीनियर टीम का मैत्री मैच जिला प्रशासन के बीच सुबह 8.30 बजे होगा। इसके पश्चात फायनल मैच प्रेस क्लब इलेवन व सीए इलेवन के बीच खेला जाएगा।
विभिन्न खिलाड़ियों को दिए गए मैन ऑफ द मैच
शनिवार को खेले गए पहले मैच में रेवेन्यू इलेवन की टीम से मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीवन को दिया गया। दूसरे मैच में एमआर इलेवन की टीम से नरेन्द्र को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। तीसरे मैच में प्रेस क्लब टीम के अमित बागलीकर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। चौथे मैच में पुलिस इलेवन की और से लखन योगी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। पांचवे मैच में प्रेस क्लब टीम के कप्तान जितेन्द्र शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही सेमीफायनल मैच में सीए इलेवन टीम की और से अंशुल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।शनिवार के मैचों में बेस्ट कैच का अवार्ड सीए इलेवन टीम के सूरज को दिया गया। खेले गए मैचों में अंपायरिंग पंकज वर्मा, तेजू चौहान, अजय दायमा द्वारा की गई थी। वहीं स्कोरर पर प्रदीप चौधरी, जितेन्द्र का योगदान रहा था। सभी मैचों में कामेंट्री शकील खान, अमिताभ शुक्ला,अरविंद त्रिवेदी,ललित शर्मा द्वारा की गई थी।मैचों में समस्त पत्रकार साथीगण व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ