नोटरी वकीलों की हड़ताल के चलते पंच-सरपंच के अभ्यर्थी हो रहे परेशान


देवास। इंदौर व देवास की जिला न्यायालय में अभिभाषकों के साथ न्यायाधीशों द्वारा किए गए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर पिछले दो दिनों से लगातार हड़ताल चल रही है। वकीलों की हड़ताल का देवास के नोटरी वकीलों ने भी समर्थन करते हुए पिछले दो दिन से अपना काम बंद कर रखा है। फलस्वरूप तहसील परिसर में नोटरी कराने वाले लोग लगातार परेशान हो रहे है। खासकर पंच-सरपंच व जनपद, जिला पंचायत के चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी शपथ पत्र बनवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे है। बताया जा रहा है कि यह हड़ताल गुरुवार तक जारी रहेगी। जबकि पंच-सरपंच के नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित है। गौरतलब है कि जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित साधारण सभा की बैठक में अभिभाषकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर आम सहमति बनने के बाद गुरुवार तक के लिए वकीलों ने न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था। इस निर्णय का देवास के नोटरी वकीलों ने भी समर्थन किया और काम बंद कर दिया है। तहसील परिसर में पिछले दो दिनों से किसी भी नोटरी ने कोई कार्य नहीं किया है, लिहाजा नोटरी से संबंधित दस्तावेज लेकर आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें