कोरोना काल में की गई बिजली बिल माफी की घोषणा को याद दिलाया
भाजपा जिला अध्यक्ष को सौपा स्मरण पत्र
जनता के साथ धोखेबाजी वादाखिलाफी की गयी है-झाला
देवास। युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में रैली के रूप में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजनों ने भाजपा कार्यालय पर स्मरण पत्र सौंपने पहुुँचे।भाजपा कार्यालय के पहले ही पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग कर रोका गया लेकिन कुछ कांग्रेस नेता चकमा देकर भाजपा कार्यालय पहुंच ही गए। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल को स्मरण पत्र सौंपा गया और उन्हें याद दिलाया गया कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री द्वारा बिजली बिल माफ करने की घोषणा की गई थी। लेकिन उसके बावजूद वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा नोटिस पहुंचा कर उपभोक्ताओं से बिजली के बिलों का पैसा वसूल किया जा रहा है एवं जमा नही करने की स्थिति में कनेक्शन काटे जा रहे है और संपत्ति कुर्क करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही कोरोना से मृत परिवारजनों को 100000 की सहायता राशि देने की घोषणा की थी परंतु भाजपा की सरकार को यह घोषणा याद नहीं है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश की जनता के साथ धोखेबाजी वादाखिलाफी की है। इन दोनों घोषणाओं भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओ द्वारा बहुत प्रचारित कर सरकार का गुणगान किया था। इस अवसर पर अधिक संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ