सेवानिवृत्त होने पर सम्मान कर दी बिदाई
देवास। आदिमजाति कल्याण विभाग में लेखापाल के पद पर 37 वर्षो तक सेवाएं देने वाले विनय केलकर के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों, समाजसेवियों व जिला संयोजक राजेश दीक्षित द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर पुष्पमालाओं से सम्मान कर बिदाई दी गई। जिला संयोजक श्री दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री केलकर ने लेखापाल के पद पर कार्य करते हुए सम्मान प्रतिष्ठा हासिल की है, वह अतुलनीय है। इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपने कार्य को निस्वार्थ भाव से बखूबी किया। उनके उज्जवल भविष्य की सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा शुभकामना व्यक्त की कर 37 वर्षो के योगदान की सराहना की गई। इस अवसर पर दिनेश जिनवाल, प्रकाश चौहान, महेश राठौर, संतोष वर्मा एवं स्टॉफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ