नोटरी वकीलों ने हड़ताल की समाप्त


पंचायत चुनाव को देखते हुए नोटरी वकीलो ने पुनः अपना कार्य शुरू किया

देवास। देवास तहसील में दो दिनों से नोटरी कार्य बन्द था। जिला अभिभाषक संघ के आह्वान पर पिछले दो दिनों से नोटरी अभिभाषकों ने भी काम बंद कर रखा था और वे हड़ताल के समर्थन में आ गए थे। इस कारण पंचायत चुनाव के अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि सरपंच, जनपद प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य के लिए शपथ पत्र अनिवार्य कर दिया है। लिहाजा तमाम अभ्यर्थी पिछले दो दिनों से शपथ पत्र के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। इसी समस्या को देखते हुए बुधवार को अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, चंद्रपालसिंह सोलंकी, नीलेश वर्मा, वरिष्ठ नोटरी धीरेंद्र कुमार तिवारी, अर्जुनसिंह राठौड़, अनिलराजसिंह सिकरवार, राजेंद्रसिंह खनूजा, शाहिद मंसूरी, दिनेश नेरनिया आदि ने कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के साथ बैठक की, जिसमें कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है, ऐसे में काफी अभ्यर्थी परेशान हो रहे है। अत: निर्वाचन कार्य प्रभावित न हो, इसीलिए नोटरी वकीलों को अपनी हड़ताल वापस ले लेना चाहिए। इसके बाद अभिभाषक अध्यक्ष संघ व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विचार-विमर्श किया और तत्काल नोटरी अधिवक्ताओं की हड़ताल वापस ले ली और सभी काम पर लौट रहे गए। अभिभाषक संघ अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया बाधित न हो, इसीलिए नोटरी अधिवक्ताओं को हड़ताल से मुक्त कर दिया है, अन्य अधिवक्ताओं की हड़ताल गुरुवार तक जारी रहेगी। वहीं निर्वाचन प्रक्रिया के बाद आवश्यकता पड़ी तो नोटरी अधिवक्ता भी पुन: हड़ताल में शामिल हो जाएंगे। 


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें