मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने की साजिश,जनता में आक्रोश
मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने की साजिश,जनता में आक्रोश
देवास। प्रशासन की अनदेखी और शराब माफिया की मनमानी से भेरू महाराज मंदिर और माता टेकरी के पास शराब की दुकान खोलने की तैयारी चल रही है। स्थानीय रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दुकान पर रोक लगाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान नहीं खुलेगी,लेकिन देवास में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।रहवासियों का कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया, स्कूलों और कॉलोनियों के बीच शराब की दुकान खुलने से अराजक तत्वों का जमावड़ा लगेगा, जिससे अपराध बढ़ने का खतरा रहेगा।यदि प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही नहीं की तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। अब देखना यह है कि प्रशासन जनता की सुनेगा या शराब माफिया के आगे नतमस्तक रहेगा?
नियम अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए
जवाब देंहटाएं