नेशनल रोलबॉल प्रतियोगिता:अथर्व,नक्ष,मानवी,हर्ष अहमदाबाद रवाना
देवास।रोल बॉल के जिला एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव ने बताया कि प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी रोलबॉल नंवरग स्केटिंग रिंग में नंवरग पूरा अहमदाबाद, गुजरात मे 23 से 25 दिसम्बर को नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। श्रीमंत तुकोजीराव पावर स्पोर्टस पार्क टाटा चौराहा के खिलाड़ी अथर्व शर्मा,मानवी बैरागी हिस्सा लेंगे,साथ ही नक्ष जैन और हर्ष उपाध्याय भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस उपलब्ध में खिलाड़ियों को एक कार्यक्रम आयोजित कर रवानगी दी गयी।कार्यक्रम में प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ व KTG समाचार के सवांददाता लखन दास बैरागी ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन यादव, मध्य प्रदेश स्केट्स खो के सचिव पावन पाटिल, सूरज वामनिया, तन्मय मेहता, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर, हर्षिता कौशल, सुनील मालवीय, विशाल सिंह, हरिप्रिया यादव, शीतल चौहान, रश्मि ठाकुर, हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी, शैलेंद्र चंद्रवंशी, रैना कौशल, प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह,सुमित शर्मा,उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान, प्रियंका ठाकुर आदि ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ