ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने वाले आरोपी को आजीवन कारावास


देवास।प्रभारी जिला लोक अभियोजक जयंती पौराणिक द्वारा बताया गया है कि थाना विजयागंज मंडी के अंतर्गत दिनांक 9.2.2021 को दोपहर सुनवानी गोपाल खजुरिया कुमावत के बीच मुख्य मार्ग स्थित राधेश्याम कुमावत के खेत में उक्त दिनांक के पूर्व रात्री को आरोपी श्रवण जाट व उसके घर वालो ने खोद कर पाईप निकाल कर ले गये थे।

उसके पिता कमलसिंह राखी भाई अनोखिलाल यादव बडे पिता महेन्द्र और बड़े पापा उकारलाल पाटीदार अंकल रमेश पाटीदार सुनवानी गोपाल में राधेश्याम कुमावत के खेत के पास खुदे रास्ते को देखने गये थे,कि श्रवण जाट टेक्टर चलाकर सुनवानी गोपाल की तरफ से आया और उसके साथ टेक्टर के पिछे पीछे गणपत, भेरूलाल, विशाल अनिल राहुल, रतनलाल, अरविंद, सभी लोग आये और श्रवण जाट ने टेक्टर को चलाकर जान से मारने कि नियत से कमलसिंह के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा दिया।

जिससे उसका बाया पैर टूट गया और अनोखिलाल यादव, कमल सिंह को बचाने लगा तो अनोखिलाल के पेट पर टेक्टर के दोनो टायर चडा दिये एवं टेक्टर को घुमाकर घुमाव सुनवानी गोपाल तरफ मुंह करके खड़ा खड़ा करके देशी कट्टे से हवाई फायर किया।सभी आरोपीगण ने मां बहन की नंगी नंगी गालियां दी व कमल सिंह के पुत्र मनोज के साथ थप्पड़ मुक्को से मारपीट की इसके पश्चात मनोज अपने पिता कमलसिंह व जीजा अनोखिलाल यादव को उज्जैन इलाज के लिये लेकर गये तब रास्ते में ही अनोखिलाल यादव की मोत हो गयी।

सूचना पर विजयागंज मण्डी के द्वारा अपराध क्रमांक 29/2021 का अपराध धारा 307,302,323,392,506,34,325,147,148,149 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट पर पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण विवेचना कर मे न्यायालय म अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति सोनल पटेल जिला देवास के द्वारा अभियुक्त श्रवण जाट को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास व 5000/- का अर्थदण्ड तथा धारा 307 भादवि में दस दस वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये का अर्थदण्ड तथा आरोपी राहुल एवं विशाल को धारा 323 भादवि० में तीन तीन माह का साधारण कारावास एवं 500/-,500/- रूपये से दण्डित किया गया। तथा अन्य आरोपीगण को उपरोक्त धाराओं में दोषमुक्त किया गया है। 

उक्त प्रकरण में शासन कि ओर से पैरवी प्रभारी लोक अभियोजन जयंती पौराणिक द्वारा संपादित की गई एवं कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक रमेश बर्डे का विशेष सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें