सनातन धर्म रक्षक सेना के जिला अध्यक्ष बने पं.कान्हा गुरु,उपाध्यक्ष बने पं.लड्डू गुरु
सनातन धर्म रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य संत आचार्य विजय जी महाराज ने कान्हा शर्मा(कान्हा गुरु) मक्सी वाले को सनातन धर्म रक्षक सेना का जिला अध्यक्ष(युवा मोर्चा)(उज्जैन)मनोनीत किया है।कान्हा गुरु ने बताया कि राष्ट्र रक्षा धर्म,रक्षा गो रक्षा ही मेरा प्रथम उद्देश्य है।वही जिला उपाध्यक्ष कुश शर्मा (लड्डू गुरु)को बनाया गया है।मनोनयन पर गौरव पांचाल,संदीप पांचाल दीपांशु शर्मा(चिंटू गुरु ),प्रदीप पांचाल,लड्डू गुरु,दीपक पटेल, किशन पटेल,कुंदन पांचाल सहित इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ