देवास जिले में खिला कमल,पांचों सीट पर भाजपा विजयी
देवास(चेतन राठौड़)जिले की पांचों विधानसभा सीट पर भाजपा ने विजयश्री प्राप्त की है।सभी सीटों पर परिणाम रोचक रहे।मतगणना के शुरूआती दौर से अंतिम राउंड तक माहौल बना रहा।
देवास सीट पर भाजपा की नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार ने शुरू से बढ़त बनाये रखी।शहर की जनता ने परिवर्तन शब्द को नकारते हुए पवार को अपना समर्थन देते हुए पुनः विजय श्री दिलवाई।
सोनकच्छ सीट पर भी परिणामो ने सबको चौका दिया कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा चुनाव हार गए, नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेश सोनकर ने उन्हें हराया और सीट अपने नाम की।
बागली सीट पर भी नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मुरली भंवरा ने शुरुवाती दौर से बढ़त बनाये रखी थी जो जीत के साथ खत्म हुई।भंवरा ने अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ता और सरकार की योजनाओं के नाम की।
हाटपिपलिया में भाजपा और कांग्रेस के बीच आगे निकलने के लिए दौड़ जारी दिखी, लेकिन नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनोज चौधरी ने अपना जादू कायम रखते हुए जीत दर्ज की।
खातेगांव में मुकाबला दिलचस्प रहा भाजपा और कांग्रेस के बीच आँख मिचौली का खेल जारी रहा,लेकिन अंतिम दौर आते आते कांग्रेस के प्रत्याशी और भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री रहे दीपक जोशी को नवनिर्वाचित विधायक भाजपा आशीष शर्मा ने हरा दिया।
परिणाम आते ही भाजपा नेतागण व कार्यकर्तागण मतगणना स्थल पहुँचे और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।गणना समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी,कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को जीत के प्रमाण पत्र सौपा।इस दौरान जिले के आला अधिकारीगण,पुलिस कप्तान और उनकी टीम सहित भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
देखे वीडियो-
विकास और जनजन तक योजना लाभ सेवा सदैव सादगी के साथ सम्पर्क मै रहै एसी ईश्वर शक्ति प्रदान करे
जवाब देंहटाएं