मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जागा देवास नगर निगम,प्रभावी कार्यवाही का इंतजार
देवास।प्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पहली ही केबिनेट बैठक लेकर बड़े निर्णय लिए, इन निर्णयों ने सबकों चौका दिया और चर्चा होने लगी कि इन निर्णय का पालन हो पायेगा या नही?खुले में बिक रहे मांस और अंडों को लेकर मुख्यमंत्री ने आदेश दिए जिसके बाद आज नगर निगम ने खुले में बिक्री कर रहे व्यापारियों पर कार्यवाही की,लेकिन कुछ लोगो का कहना है कि कार्यवाही प्रभावी रूप से नही हो पाई।
चैतन्य टाइम्स ने इस विषय से जुड़ी अपनी खबर में यह बात प्रमुखता से उठाई थी कार्यवाही के नाम पर हमेशा दिखावा ही किया जाता है।अब जब मुख्यमंत्री के आदेश है तो देखना है कि निगम प्रभावी कार्यवाही करता है या दिखावा।
टिप्पणियाँ