राजराजेश्वरी मंदिर में सनातन समभाव रामलला यज्ञ
देवास। सर्व विदित है कि संपूर्ण भारतवर्ष एवं विश्व के हम सनातन के लिए आने वाली 22 जनवरी को प्रतीक्षारत ऐतिहासिक गौरव शाली क्षण का उदय होने वाला है। हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम की पावन जन्म भूमि अयोध्या में नवनिर्मित भव्य एवं आकर्षक मंदिर में हमारे राम लला प्रतिष्ठित होगे । सदी के इस महान पल के लिए प्रतीक्षा कर रही हमारी भावनाओं को हम संस्था देश राग के साथ मिल कर देवास में वैदिक कर्मकांड से साथ सनातन वातावरण निर्मत करने जा रहे है । इसी तारतम्य में दिनांक 24 दिसंबर रविवार को प्रात 10 बजे कालानी बाग के ऐतिहासिक राजराजेश्वरी दुर्गा मंदिर में सनातन समभाव राम लला यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। संस्था देश राग के विजय गेहलोद एवं आयोजक मंडल के राहुल शर्मा ने बताया कि सनातन के संपूर्ण हिंदू समाज की जातियां आस्थावान राम भक्त अधिक से अधिक एकत्रित होकर राम लला यज्ञ में सपत्निक जोड़े के साथ आहुति देकर प्रभु श्रीराम सहित सभी देवी देवता का आह्वान करेगे। विद्वान वैदिक ब्राह्मणों एवं आचार्यों के सानिध्य में होने इस यज्ञ में हम अपनी सनातन वेशभूषा एवं निर्मल स्वच्छ भाव के शामिल होंगे ताकी समूचे देवास में 22 जनवरी तक उत्साह का संचार बना रहे । इस आयोजन में शहर के सभी जाति समाज तथा धर्म के आमजन, गणमान्य प्रभुत्व जन, आध्यात्मिक, सामाजिक, प्रशासनिक, राजनैतिक व्यक्तित्व एवं मीडिया बंधुओ के निवेदन हैं कि अधिक अधिक से संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं।
टिप्पणियाँ