रोलबॉल नेशनल प्रतियोगिता:मध्य प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,देवास के खिलाड़ी ने जीता मैडल
देवास।रोलबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि रोलबॉल की 4थ वेस्ट जोन नेशनल प्रतियोगिता 23 से 24 दिसंबर 2023 नवरंग स्केटिंग रिंग, नवरंग पूरा, अहमदाबाद, गुजरात में सम्पन्न हुई।जिसमे मध्य प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इस टीम में देवास शहर के अर्ष उपाध्याय ने अंडर-14 बालक में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। जिसमें देवास के खिलाड़ी भी शामिल रहे। मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन यादव, मध्य प्रदेश स्केट्स खो के सचिव पावन पाटिल,प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़,शैलेंद्र चंद्रवंशी,सूरज वामनिया,तन्मय मेहता, देवराज सांगते,राजवीर ठाकुर,रश्मि ठाकुर, हर्षिता कौशल,सुनील मालवीय, विशाल सिंह,हरिप्रिया यादव,शीतल चौहान,रैना कौशल, प्रियांशी कदम,उर्वशी मंडलोई,युवराज सिंह,धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती,ऋतुराज सिंह,सुमित शर्मा,उदय भावसार, निखिल सिंह,साक्षी चौहान,आनंद बालोदिया,प्रियंका ठाकुर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ