फ़्लाइइंग वील्ज़ स्केटिंग क्लब मनाएगा अपनी दूसरी वर्षगांठ,होगा प्रतियोगिता का आयोजन
देवास।फ़्लाइइंग वील्ज़ स्केटिंगक्लब के संचालक तन्मय मेहता ने बताया कि 25 दिसम्बर 2023 को क्लब की दूसरी वर्षगाँठ मनाने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में क्लब 31 दिसम्बर 2023 को दूसरी ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है।प्रतियोगिता जिसका पोस्टर ओर मेस कोट कार्यक्रम आयोजित कर लॉंच किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वामित्र अवार्ड़ी सुदेश सांगते,हेमेंद्र निगम( काकू), गौरव कदम, प्रतीक शास्त्री,संदीप जाधव,पावन पाटिल, पावन यादव, किरण मेहता,प्रीति पवाँर,कमल सिंह उपस्थित थे।
इसी के साथ में टूर्नामेंट के स्पान्सर्ज़ गुरूवचन सिंह चौहान,दीपेश चौधरी(इंदौर पेंथरस),सीतांशु वर्मा (एफटीक्यू ड्रिंक्स),योगेश दुबे (आयटी गीक्स),तन्मय चौधरी(प्लेयोट), प्रवेश व्यास( मूविंग शैडो ग्राफ़ी), आशीष मालवीय(मेकल इंटरप्राइसेस), गौरव जलोदिया ( लीओ टेटू स्टूडीओ), उद्धव डांगे (स्टूडीओ वन) उपस्थित थे। सेरेमनी में आभार क्लब की किरण राठौड़ ने व्यक्त किया एवं क्लब के आयुष बहरे, उत्सव बारोड, माही मेहता, दीपक सिंह, अयान सिद्दकि, अक्षत कुमरावत, रुद्राक्ष तोमर, आरुषि तोमर, सृष्टि पंडित ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ