देवास पुलिस को मिली सफलता
चाकू मारकर लूट करने की घटना का पर्दाफाश,सभी आरोपी गिरफ्तार
देवास। दिनदहाड़े हाईवे पर लूट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आये,प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 8.12.2023 को भोपाल बायपास पर फरियादी समन्दर सिंह चंदेल पिता नानूसिंह चंदेल उम्र 70 साल निवासी न्यू हरसिद्वी नगर इन्दौर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रास्ता रोककर चाकू से वार किया एवं फरियादी की एक्टिवा क्रमांक MP09-SZ-6110 छीनकर ले गये। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना नाहर दरवाजा प्रदीप राय तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना नाहर दरवाजा में अपराध क्रमांक 421/2023 धारा 397 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए 8 विशेष टीमो का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तत्र सक्रिय किये गये। तकनीकी भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1. राजपाल पिता दुत्लेसिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी आवास नगर थाना बीएनपी देवास
2. पिता भुरू खाँ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बोलाई थाना अकोदिया जिला शाजापुर
3. मनोज पिता सुरेश अलावे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कलवार पठार थाना कन्नौद जिला देवास ।
जप्तशुदा सामग्री-
फरियादी का एक्टिवा वाहन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, चाकू एवं कपडे जप्ता
आपराधिक रिकार्ड-
1. राजपाल पिता दुलेसिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी आवास नगर थाना बीएनपी देवास।
इनका रहा सराहनीय कार्य-
निरीक्षक प्रदीप राय, निरीक्षक दीपक सिंह यादव, उनि राधेश्याम वर्मा, प्रआर नितेश द्विवेदी, यशवंत तोमर, धर्मराज सिंह, रवि सिंह भदौरिया, आर रामेन्द्र सिंह, अक्षय देवडा, नवदीप, योगेन्द्र सिंह, अमित कुशवाह, थाना कोतवाली प्रआर सुनील देथलिया, आर नवीन पटेल, थाना बीएनपी प्रआर रघुनन्दत मुकाती, प्रआर रईस अहमद खान, दिनेशे मंडलोई, आर संजीव अरोनिया एवं सायबर सेल प्रभारी उनि पचन यादव, प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।
Anmol malviya
जवाब देंहटाएंanmol malviya
जवाब देंहटाएं