गुना हादसे के बाद प्रदेश का परिवहन विभाग हुआ सक्रिय
देवास में भी चलाया गया अभियान, दो यात्री बसों को जप्त किया,शुल्क भी वसूला
देवास।कुछ सरकारी विभाग ऐसे हो गए जो किसी बड़ी घटना के बाद ही जागते है।गुना हादसे के बाद पूरे प्रदेश सहित देवास का परिवहन विभाग भी जागा।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गुना हादसे को संज्ञान लेते हुए गुना के पूरे प्रशासनिक अमले को बदल दिया,प्रदेश स्तर पर तबादले हुए।मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जैसे पूरे प्रदेश के परिवहन विभाग हरकत में आ गए और मैदान में उतर कर कार्यवाही करते हुए दिखे।
देवास परिवहन विभाग ने की कार्यवाही
देवास जिले में परिवहन विभाग के दल द्वारा यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में देवास के मक्सी बायपास मार्ग पर यात्री बसों की चैकिंग कार्यवाही की गई। जिला परिवहन अधिकारी देवास जया वसावा ने बताया कि दल द्वारा मार्ग पर सघन जाँच की जाकर लगभग 37 यात्री बसों को चैक किया गया। जिसमें दो यात्री बसो को बिना परमिट संचालन के अपराध में जप्त किया जाकर अभिरक्षा में रखा गया है। शेष अन्य वाहनों में अनियमितता पाए जाने पर बालानी कार्यवाही की जाकर 17 हजार रूपये शमन शुल्क वसूला गया है।
टिप्पणियाँ