जिला स्तरीय रोलबॉल व स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
देवास।रोलबॉल ओर स्पीड स्केटिंग एसो. के जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 11 दिसंबर 2023 स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा पर जिला स्तरीय रोलबॉल व स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी रोलबॉल 4थ वेस्ट जोन नेशनल प्रतियोगिता नवरंग स्केटिंग रिंग नवरंग पूरा, अहमदाबाद गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। मध्य प्रदेश सचिव सूर्यदत्त जोशी व कोषाध्यक्ष सक्षम प्रजापति खिलाड़ियों का चयन करेंगे। स्पीड स्केटिंग में चयनित खिलाड़ी 23 से 25 दिसंबर 2023 में आयोजित 7थ नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इसके साथ ही रोलर बास्केटबॉल और रोलर हॉकी के भी ट्रायल्स होंगा,जिला एसो. के पदाधिकारी और कोच भी शामिल होंगे। पवन यादव, पावन पाटिल, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, सूरज वामनिया, तन्मय मेहता, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर, हर्षिता कौशल, रैना कौशल, प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई, अर्जुन सोलंकी, सुनील मालवीय, विशाल सिंह, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान, प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया यादव, शीतल चौहान आदि उपस्थित रहेगे,इनके सानिध्य में प्रतियोगिता सम्पन्न होगी।
टिप्पणियाँ