क्या खुले में मांस और अंडे के विक्रय को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करा पाएगी देवास नगर निगम
देवास।मध्यप्रदेश के 20वे मुख्यमंत्री के रूप में डॉ मोहन यादव शपथ ले चुके है ।शपथविधि कार्यक्रम में पीएम मोदी,अमित शाह सहित कई दिग्गजों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।अपने पद को संभाले के तुरन्त बाद बाबा महाँकाल के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने केबिनेट की बैठक ली।बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए,अब इन निर्णयों की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।इन निर्णयों में एक निर्णय खुले में मांस और मछली के विक्रय से भी जुड़ा है।लेकिन देखने मे आया है कि देवास में संचालित हो रही दुकाने नियमो को ताक पर रख कर संचालित हो रही है।अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री के इस आदेश का नगर निगम पालन करवा पाती है या नही?
ये रहे आदेश-
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ