विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता के लिये रैली निकाली एवं सेमिनार का आयोजन किया
देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी के के मिश्रा ने बताया कि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झंडी विद्यालय की प्राचार्य पम्मी नाथ द्वारा दिखाई गई। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर एमजी रोड, सुभाष चौक, शुक्रवरिया हाट, जवाहर चौक, नयापुरा, होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई। तत्पश्चात विद्यालय में एक एड्स जागरूकता के लिए विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को एनसीसी ऑफिसर राधेश्याम सोलंकी एवं एन एस एस अधिकारी के के मिश्रा ने विद्यार्थियों को एड्स के बचाव के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोहर पटेल, लोकेश सांवलिया, राजेश निगम ,के एन शुक्ला, प्रीति जोशी, सारिका मोदी, अनामिका अग्निहोत्री, सादिया खान, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मिर्ज़ा मुशाहिद बैग ने किया एवं आभार अनुज जायसवाल ने माना।
टिप्पणियाँ