अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करें, आपकी जीत सुनिश्चित है-राठौड़
म.प्र रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग की टीम मोहाली के लिए रवाना
देवास।मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन यादव ने बताया कि 7th रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग 23 से 25 दिसम्बर 2023 तक मोहाली पंजाब मै आयोजित होने जा रही है।
खिलाड़ियों की रवानगी से पहले उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवास प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, KTG समाचार के सवांददाता लखन दास बैरागी और मध्य प्रदेश स्केट्स खो के महासचिव पावन पाटिल उपस्थित रहे। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने कहा कि अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करें, आपकी जीत सुनिश्चित है।हार जीत में ना उलझे,अपना प्रयास जारी रखे,पत्रकार लखन दास बैरागी ने भी अपने शब्दों द्वारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
देवास के खिलाड़ी दिव्यांशी चिचानी, राम जयसवाल, कनिष्क महाजन,विहान चौहान, कृष्णा कामदार, जीत मीना, सात्विक शिवहरे,दक्ष पाटिल, नवीन नागर, हरिप्रिया यादव, ध्रुव चौहान ने हिस्सा लेंगे।टीम के मुख्य कोच देवराज सांगते,रश्मि ठाकुर रहेंगे। टीम को मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल अध्यक्ष अनवर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र निगम (काकू), उपाध्यक्ष विशाल शर्मा,सह सचिव गौरव कदम, सैंडी एकेडमी के सभी सूरज वामनिया,तन्मय मेहता, राजवीर ठाकुर,हर्षिता कौशल, सुनील मालवीय,विशाल सिंह, रैना कौशल,आनंद बालोदिया,प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई,युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह,रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह,सुमित शर्मा,उदय भावसार,निखिल सिंह, साक्षी चौहान,प्रियंका ठाकुर,शीतल चौधरी आदि ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र चंद्रवंशी ने किया।
टिप्पणियाँ