किसकी होगी जीत,किसकी होगी हार..बेचैनी का दौर बरकरार


जीत-हार को लेकर लिस्ट वायरल

देवास।जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर मुकाबला टक्कर का है। पार्टियां भले ही बोल रही है कि हम भारी मतों से विजय बनेंगे,लेकिन लगातार बदले समीकरण के कारण अब स्थिति कुछ अलग ही बन चुकी है।मतदाताओं का मौन रहना पार्टियों की नींद उठाये बैठा है। प्रत्याशियों और समर्थकों में भी बेचैनी का दौर जारी है।ये खुद प्रत्याशी भी जानते है कि इस बार उन्होंने चुनाव में वो सब किया जिसकी कभी उन्होंने उम्मीद भी नही की थी।दोनों ही पार्टी से जुड़े वरिष्ठों का कहना है कि हमने पहले कभी ऐसे चुनाव नही देखे,मतदाता की उम्मीद लगातार बढ़ती जा रही है केवल मत देने तक ही मतदाता सीमित नही रहा है अब उसे अपने प्रत्याशी से काफी उम्मीदें भी है,परिणाम ही बताएगा कि मतदाता का साथ किसके साथ है।

अब परिणाम आने में कुछ ही समय शेष है,लेकिन कोई भी सटीक आंकलन नही बैठा पा रहा है इसी बीच सोशल मीडिया पर देवास विधानसभा चुनाव में जीत-हार को लेकर समर्थकों ने अपनी-अपनी लिस्ट,सूची वायरल कर दी है।

देवास सीट को लेकर भाजपा की वायरल लिस्ट-


कांग्रेस की वायरल लिस्ट-



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें