वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वालीबॉल प्रतियोगिता 2023-24 के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय टीम नांदेड़ रवाना
भोपाल।भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठावाड़ा नांदेड़ में 14 से 18 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2023-24 के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टीम घोषित कर दी गई।
टीम इस प्रकार हैं:
अक्षय सेलट (बीएससी एग्रीकल्चर ), लक्ष्य प्रसाद (बीसीए), जटाशंकर यादव (बीपीईएस), भरत (बीपीईएस), अंकुर अशोक पाण्डेय (बीसीए), आरज़ू (बीपीईएस), अनिमेष शुक्ला (बी. कॉम), मनीष कौशिक (बीसीए), सुयश पाठक (बीसीए), निश्चय साहू (बीबीए), नरेन्द्र सिंह राठौर (बीपीईएस), अक्षत चौरसिया (बीसीए)।
टीम का कोच एलएनसीटी के निखिल हावडिया को नियुक्त किया है।विश्वविद्यालय टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को जय नारायण चौकसे कुलाधिपति यूनिवर्सिटी, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी,प्रो एन के थापक वाइस चांसलर,डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, पंकज जैन स्पोर्ट्स ऑफिसर एलएनसीटी, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ